दमे अस्थमा रोगों में गिलोय काढ़ा



सांस की तकलीफ में घरेलू योग 100%कारगर सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। हम बता रहे हैं आप दमे अस्थमा रोग में कारगर घरेलू योग।



     सांस की तकलीफ में घरेलू योग 1
                     🌹⛑️🌹
 पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लें। सूखे हुए इस भाग का चूर्ण बनाकर खाने से सांस संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती है। 
                      🌹⛑️🌹
पीपल के 2 पत्तों को  दूध में उबालकर पीने से भी दमा में लाभ होता है। यह योग सुबह और शाम 2 बार करे।


                     🌹⛑️🌹
   सांस की तकलीफ में सिद्ध गिलोय काढ़ा
                   ⛑️⬇️⛑️
          



बेचैनी होना, भ्रम की स्थिति बनना, चक्कर आना, छाती के साथ गर्दन में दर्द महसूस होना, सांस लेते समय तेज आवाज आना, बेहोश होना, अचानक थकान महसूस होना । यह सभी सांस की और दमें की तकलीफों के लक्षण है। इन सभी को सिद्ध गिलोय काढ़ा आसानी से ठीक कर सकता है।

6 ग्लास पानी लेकर आग पर रख दे। उसमे नीचे लिखी सामग्री डाले


🍮पीपल पत्ते 10 
🍮गिलोय हरी 300 ग्राम 
🍮मनाका 10 पीस 
🍮छुहारे 5 पीस 
🍮तुलसी पत्ते 50 पीस 
🍮अजवाइन  1 चम्मच  
🍮पपीता  पत्ते -1पीस 
🍮2 बड़ी इलायची


सभी सामग्री को तब तक उबाले जब तक आधा न रह जाए और 3 ग्लास बाकी बचा काढ़ा ठण्डा होने पर /1 ग्लास सुबह/1 दुपहरी/1 शाम को ले। यह क्रिया 21 से 90 दिन लगातार करे। 


💐💐


नोटः 1साल के बच्चों को 2-2,चम्मच 2-2घंटे बाद दिन भर देते रहे।


💐💐


2 से 5साल के बच्चों को 50 -50 ml दे


फायदा ---- 


मोटापा, यूरिक एसिड, दर्द,माइग्रेन, मसल्स दर्द, wbc, जुकाम, खासी,चेचक, टाइफाइड औऱ किसी भी प्रकार की लिवर इंफेक्शन में कारगर है सिद्ध ग्रीन टी।


और फ़ायदे 


🥃 मात्र 2 खुराक 1लाख डेंगु sells का करता है निर्माण। लकवे रोग और बंद हिर्दय बंद बल्व में  करेगा 100% असर


🥃 हर इंफेक्शन को जड़ से करे खत्म ।किसी बुखार में इस्तेमाल करे यह काढ़ा। आप के पैसे की होगी बचत।


🥃 हर इंफेक्शन को करे जड़ खत्म किसी भी प्रकार की लिवर इंफेक्शन में कारगर




सिद्ध गिलोय काढ़ा चूर्ण आप online मंगवा सकते हैं whats 94178 62263 पर मैसिज कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ