गुर्दे रोग के लिए ⏩ सिद्ध स्पेशल कायाकल्प योग

               


गुर्दे रोग के लिए
          सिद्ध स्पेशल कायाकल्प योग

    गुर्दे की डायलिसिस ट्रीटमेंट ले रहे तो
      जरूर इस्तेमाल करे कायाकल्प योग
     100% लाभदायक आयुर्वेद योग

सेवन विधि: 1 -1 चम्मच सिद्ध कायाकल्प चूर्ण और 5-5 ब्लूड यूरिया ड्रॉप्स 3 टाइम। पानी के साथ सेवन करे।

1-1 कैप्सूल नेफरो डाइट 2 time

गुर्दा संक्रमण एक दर्दनाक और अप्रिय बीमारी है जो आमतौर पर तब होती है जब बैक्टीरिया आपके मूत्राशय से एक या  दोनों गुर्दे में पहुँच जाते हैं। इस के कारण पेशाब में प्रोटीन आने लग जाता है: पेशाब में ज्यादा प्रोटीन आने का मतलब है कि किडनी सही ढंग से प्रोटीन को फिल्टर नहीं कर पा रही है।
_________________________________
परहेज़-नमक कम ले और फास्ट फुड खाने से परहेज करे।दर्द निवारक दवा का सेवन कम से कम करे, क्योंकि ये मेडिसिन किडनी को नुकसान करती है।

Bp पर जरूर ध्यान दे
⤵️

किडनी खराब होने में हाई बीपी का रोल सबसे बड़ा होता है।
⤵️
हाई बीपी के लक्षण: लगातार सिर दर्द, चक्कर आना, गुस्सा जल्दी आना, बार-बार गुस्सा आना, थकान या कमजोरी और नींद न आना आदि।

ध्यान दे
⤵️
आयुर्वेद के किसी जानकार वैद्य से ही दवा की सलाह लें।

आजकल आयुर्वेद में धातु वाली दवाएं कम इस्तेमाल होती हैं। हो सके तो इनसे बचें।

घर पर सामान्य खाना ही खाएं। दूध, दूध की चाय, कॉफी न लें। पैक्ड फूड और जंक फूड से तौबा कर लें।

अगर चाय पीनी है तो दालचीनी डालकर लें। दालचीनी के एक टुकड़े को पानी में उबालकर कप में डालकर पीते रहें। यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है।

अगर चाहें तो पुनर्वसव लेते रहें। 4 चम्मच सुबह, 4 चम्मच दोपहर और 4 चम्मच शाम को। यह बाजार में आसानी से मिल जाता है।

ध्यान दे
⤵️यूरिन प्रोटीन औऱ किडनी रोग में अयुर्वेदिक दवा*
⤵️⤵️
कायाकल्प चुर्ण 1चम्मच अयुर्वेदिक काढ़े के साथ सुबह शाम 90 दिन उपयोग करे। खाने से 30 मिनट पहले
⤵️
काढ़ा कैसे बनाए

छोटी हरड़ 100 ग्राम
मकोय चुर्ण100 ग्राम
सफेद जीरा 100 ग्राम
गोखरू 100 ग्राम
इन सभी को बराबर मात्रा में लें।चुर्ण बनाए।

1ग्लास पानी मे 1चम्मच चुर्ण
उबालकर चुर्ण औऱ काढ़ा सेवन करे।

 

इससे फायदा होगा।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि अगर मरीज को शुगर भी है और वह बढ़ी हुई (200 से ऊपर) है तो एलोपैथ की दवा भी लेते रहें। साथ ही हर 7 या 15 दिनों पर शुगर की जांच करवाते रहें।
___________________________________

★आहार और परहेज★

⏩ नमक का सेवन जादा ना करे।
बाजार में मिलने वाला डब्बा बंद खाने से दूर रहे।साफ पानी पिए और अगर पानी साफ ना मिले तो उबाल कर पिए।

⏩ किडनी के लिए डाइट हेल्थी होनी चाहिए और फास्ट फुड खाने से परहेज करे। अपने आहार में फलों और सब्जियों का सेवन अधिक करे।

⏩ अगर दस्त, उल्टी या बुखार हुआ हो तो शरीर में पानी की कमी ना हो, इसलिए प्रयाप्त मात्रा में पानी पिए।

⏩ धूम्रपान शराब और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे।

⏩ गुर्दे के रोग से बचने के लिए ज़रूरी है की आप किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचे रहे।

⏩ ज्यादा तनाव लेने से बचे और स्वस्थ जीवनशैली अपनाये।

⏩ शरीर का वजन जादा ना बढ़ने दे।

⏩दर्द निवारक दवा का सेवन कम से कम करे, क्योंकि ये मेडिसिन किडनी को नुकसान करती है।
__________________________________
सिद्ध अयुर्वेदिक आश्रम
सानीपुर रोड सिरहिंद पंजाब
Whats 94178 62263
             78890 53063

Whats group join करे: रोजाना समाधान प्राप्त करे

https://chat.whatsapp.com/ImcHaeHQvg23QpKtQDK44D
             ______________




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ