सिद्ध दर्द निवारक योग: वातदर्द चुर्ण:शिलाजीत और धतूरा युक्त तेल के साथ



सिद्ध दर्द निवारक योग: वातदर्द चुर्ण:शिलाजीत और धतूरा युक्त तेल के साथ


सेवन विधि: 1 चम्मच सिद्ध वातदर्द कल्पचुर्ण: 1कैप्सुल शिलाजीत : सुबह शाम खाने से 30 मिनट बाद ताजे पानी से सेवन कर साथ 250 ग्राम दूध का सेवन करे।


दिन में 3 बार दर्दो पर तेल की मालिश करे।


सिद्ध वातदर्द कल्पचुर्ण घटक


इंद्रयाण अजवाइन 100 ग्राम  सौंठ भुनी 50 ग्राम ,सोंठ, काली मिर्च और पीपर – 5-5 ग्राम। पिपरामूल, चित्रकमूल, च्‍वय, धनिया, बेल की जड, अजवायन, सफ़ेद जीरा, काला जीरा, हल्‍दी, दारूहल्‍दी, अश्‍वगंधा, गोखुरू, खरैटी, हरड़, बहेड़ा, आंवला, शतावरी, मीठा सुरेजान, शुद्ध कुचला, बड़ी इलायची, दालचीनी, तेजपात, नागकेसर 4-4 ग्राम।

भावना ;गिलोय, मनुक्का, छुहारा, पपीता पता, मिकोय, पीपल, अजवाइन सोंफ काढ़ा में भावना युक्त ।


योगराज गुग्‍गल 100 को कूटने के बाद बारीक पीस लें और छान कर मिला लें। दवा तैयार हो गई ।




शिलाजीत  हड्डियों को मजबूत बनाती है।


✅ शिलाजीत में मौजूद तत्व बॉडी में खून को साफ करते हैं ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में हेल्प करते हैं। 

✅ शिलाजीत से कई तरह की बीमारियों की प्रॉब्लम कंट्रोल की जा सकती है


शिलाजीत में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। 

✅ शिलाजीत से हड्डियां मजबूत होती हैं ।

✅ शिलाजीत से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। 

✅ शिलाजीत बॉडी के ब्लड सर्कुसेशन को बेहतर बनाता है। 

✅  शिलाजीत हाई BP की प्रॉब्लम कंट्रोल होती है।

✅ शिलाजीत बॉडी में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इससे हार्ट डिजीज का खतरा टलता है।



सिद्ध दर्द निवारक तेल:धतूरा समेत 12 तेलों से बना सिद्ध तेल


सर्दियों में जोड़ों का दर्द पलभर में दूर करेगा


सर्दियां आते ही बुजुर्गों के लिए मुश्किल भरे समय की शुरुआत हो जाती है। यही नहीं गुम चोट के साथ-साथ कमजोर हड्डी वाले लोग भी जोड़ों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं और बाजार में बिकने वाले तेलों व दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं। ये तेल  कुछ पल के लिए आराम तो देते हैं।


पर सिद्ध दर्द निवारक तेल आप को सदा के लिए दर्दो से मुक्ति दिलवाएगा।


साइटिका, रिंगन बाय, जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कंधे की जकड़न, कमर दर्द के लिए एक अद्भुत तेल


साइटिका, रिंगन बाय, गृध्रसी, जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कंधे की जकड़न एक टांग मे दर्द (साइटिका, रिंगन बाय, गृध्रसी), गर्दन का दर्द (सर्वाइकल स्पोंडोलाइटिस), कमर दर्द आदि के लिए ये तेल अद्भुत रिजल्ट देता हैं।



यह पूर्ण योग ऑनलाइन मंगवाने के लिए सिद्ध अयुर्वेदिक आश्रम सिरहिन्द से संपर्क करे।

Whats 94178 62263

             78890 53063


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ