सिद्ध सर्दी नाशक गिलोय काढ़ा


          
             
काढ़ा कैसे बनाए

सर्दी, जुकाम, बुखार, काली खाँसी,रेशा, निमोनिया, फेफड़ों के इंफेक्शन, लिवर खराबी, बच्चों में बड़ी/छोटी माता (चेचक)
और भी अनेकों फायदे से भरपूर है सिद्ध सर्दी नाशक गिलोय काढ़ा

   6 ग्लास पानी लेकर आग पर रख दे।
       उसमे नीचे लिखी सामग्री डाले

★ गिलोय हरी 100 ग्राम
★किसमिश 10 पीस
★छुहारे 5 पीस
★तुलसी पत्ते 50 पीस
★पपीता पत्ता 1पीस
★सोंठ 2 ग्राम (आधा चमच्च)
मुलेठी आधा चम्मच
★काली मिर्च आधा चम्मच
★दालचीनी आधा चम्मच
सभी सामग्री को तब तक उबाले जब तक आधा न रह जाए।


सेवन विधि

200 ग्राम काढ़ा गर्म चाय की भांति उपयोग करे।
बच्चों को आधी मात्रा में दे।
 1 से 3 साल के बच्चों को 5 चमच्च एक बार मे दे।


दिन में 4 बार सिद्ध सर्दी नाशक काढ़े का इस्तेमाल करे।यह क्रिया 3 से 5 दिन लगातार करे 


फायदे

वातरोग, वातदर्द, गठिया वात, wbc, जुकाम, खासी,चेचक, टाइफाइड औऱ किसी भी प्रकार की इंफेक्शन में कारगर है।


सिद्ध आयुर्वेदिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ